पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के सवलपुर इलाके के पास 40 वर्षीय महिला, 45
वर्षीय पुरुष और 12 वर्षीय एक किशोर का खून से लथपथ शव मिलने की खबर से
पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। तीन लोगों की शव मिलने की खबर आग की तरह पूरे
इलाके में फ़ैल गई | ट्रिपल मर्डर की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी
तुरंत मौके वारदात पर पहुंची और तीनों शव को अपने कब्जे में ले लिया |
इलाके में ट्रिपल मर्डर की घटना सुन कर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी | लोगों
में पुलिस प्रशासन के प्रति गुस्सा भी देखा गया और लोग काफी आक्रोशित भी थे
| जानकारी के मुताबिक तीनों की हत्या ईट पत्थर से कुचल कर की गई है |
पुलिस द्वारा मृतक की पहचान गुलमहियाचक निवासी उपेंद्र राय, पत्नी इन्दु
देवी और पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है | फिलहाल पुलिस पूरे मामले
की जांच में जुटी है |
Read More - पटना समाचार, पटना बिहार, पटना का नक्शा
Read More - पटना समाचार, पटना बिहार, पटना का नक्शा
No comments:
Post a Comment