Wednesday, 17 May 2017

बीजेपी दफ्तर पर हमले से क्षुब्ध हैं राजद सुप्रीमो- मनोज झा

पटना/ संवाददाता-राजद के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के दफ्तर पर हमला करने को लेकर राजद के आलाकमान ने इसकी कड़ी भर्त्सना की है। राजद की माने तो बीजेपी नेता सुशील मोदी द्वारा लगातार आनाप-सनाप बयान से राजद युवा के कार्यकर्ता काफी गुस्से में थे, जिसको लेकर विरोध मार्च निकाला गया था। इसी बीच बीजेपी के दफ्तर के सामने आते ही राजद कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के दफ्तर पर हमला कर दिया।
Read more - पटनासमाचार, पटना का नक्शा, पटना बिहार

No comments:

Post a Comment